पटना, अप्रैल 27 -- राज्य सरकार जनसंख्या स्थिरीकरण एवं कुल प्रजनन दर में कमी लाने के लिए प्रयत्नशील है। कुल प्रजनन दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिलों की स्थिति के अनुसार 13 उच्च प्राथमिकता वाले जिलों को चिह्नित किया है, जहां योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी और आधुनिक साधनों के इस्तेमाल के उपयोग को बढ़ाने को कहा गया है। संसाधनों के इस्तेमाल को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य उपकेंद्र तक के सभी स्वास्थ्य ईकाइयों पर दृढ़ता से पालन करने को कहा गया है। परिवार नियोजन में जिन जिलों पर विभाग अपना फोकस कर रही है उनमें अररिया, बेगूसराय, मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, भागलपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मधुबनी एवं वैशाली शामिल है। राज्य औस...