पटना, जुलाई 8 -- राज्य में पुलों के ढहने के मामले में हाईकोर्ट ने अधिवक्ता ब्रजेश सिंह की ओर से दायर लोकहित याचिका पर राज्य सरकार और अधिवक्ता से सुझाव मांगा है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट को बताया गया कि हाल के दोनों में बिहार में कम से कम 9 पुलों (निर्माणाधीन पुलों सहित) के ढहने की खबरें प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख अखबारों में प्रकाशित हुई थी। लोकहित याचिका के जरिए राज्य सरकार को एक संपूर्ण संरचनात्मक ऑडिट करने और किसी भी कमजोर पुल की पहचान करने के लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग कोर्ट से की गई है। अधिवक्ता ब्रजेश सिंह का कहना था कि बिहार में पुलों के ढहने की घटनाएं क्षेत्र में पुलों के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और विश्वसनीयता के ब...