भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य में पांच करोड़ से अधिक के टेंडर की जांच विजिलेंस करेगी। इसको लेकर निगरानी विभाग (विजिलेंस) के अपर मुख्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग समेत तमाम अभियंत्रण विभागों से बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 की निविदा का ब्योरा मांगा है। निगरानी ने अभियंत्रण कार्य विभागों को एक अप्रैल 2024 के बाद से टेंडर में गई योजनाओं की पूर्ण जानकारी देने को कहा है। निगरानी को शक है कि निविदा के दौरान हुई अनियमितता के चलते ही अभियंताओं को ठेकेदार मोटी रकम बतौर रिश्वत दे रहे हैं। जिसकी शिनाख्त कई अभियंताओं के यहां हुई छापेमारी के दौरान मिली नकदी, गहने और प्रॉपर्टी संबंधित कागजात से होती रही है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने संबंधित मामले की जांच में निगरानी ने पाया है कि यह दो-चार अभियंताओं की कहानी नहीं है, बल्कि पूरा...