पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सीबीसीएस स्नातक में एंट्रेंस एग्जाम के बजाए मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा। पूरे राज्य में पहली बार नामांकन समर्थ पोर्टल पर लेने को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि की घोषणा गुरूवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कर दी है। नामांकन समिति की बैठक के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस स्नातक में नामांकन के लिए 14 से 23 जून तक ऑनलाइन नामांकन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट घोषित की जायेगी, जिसके आधार पर 15 से 24 जुलाई तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा। प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में नामांकन के पश्चात 28 जुलाई ...