पटना, सितम्बर 20 -- पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शुक्रवार की शाम बख्तियारपुर पहुंचे। डॉ. ज्ञानेंद्र गली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में पलायन और रोजगार की गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर काम करेगी। पलायन को रोकेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे। बख्तियारपुर में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही सभी जिलों में निःशुल्क कोचिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। जहां छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। विधायक ने विधि-व्यवस्था और शराबबंदी पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी कहते है कि स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव बनाना चाहिए। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. गुलशन यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...