हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा उत्तराखंड के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। कहा कि राज्य में देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। शुक्रवार को भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में पहुंचे 51 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड कामय किया है। जोशी ने कहा कि कुमाऊं में मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कैंचीधाम, जागेश्वर धाम, बाराही धाम, गोल्ज्यू सर्किट, नंदादेवी मंदिर क्षेत्र का आधारभूत विकास किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ...