आदित्यपुर, जनवरी 4 -- गम्हरिया। राज्य में परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए ग्यारह स्थानों पर रोड सेफ्टी गेट का निर्माण किया जाएगा। बड़े पैमाने पर एमवीआई की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर कैमरे लगाए जाएंगे। इससे एक ओर जहां ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगेगी, वहीं तेज रफ्तार से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी। राज्य के परिवहन मंत्री दीपक विरुवा ने शनिवार को ऊपरबेड़ा में दिवंगत मजदूर नेता के आवास पर यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कोल्हान समेत पूरे राज्य में सड़क दुर्घटना एक गंभीर मुद्दा है। लोगों को यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर बल दिया। ओवर स्पीडिंग तथा नश...