छपरा, सितम्बर 21 -- सोनपुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर जोर कार्यकर्ता सम्मेलन में सोनपुर विधान सभा के कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा सोनपुर , संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की भरपुरा पंचायत के गंगाजल हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार में न्याय के साथ विकास की यात्रा लगातार जारी है। समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है। केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ समाज के सभी तबको को मिल रहा है। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में लग जाने की अपील की । विधान सभा चुनाव में 225 सीट...