देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर कार्यालय संवाददाता झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता व राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय गुरुवार को देवघर पहुंचे। परिसदन में झामुमो नेताओं ने उनका स्वागत किया। विनोद पांडेय ने परिसदन में सांगठनिक बैठक भी की, जिसमें पंचायत स्तर से लेकर जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में संगठन की मजबूती, सरकार और संगठन के बीच में समन्वय स्थापित करने, राज्य सरकार के निर्णय और उनके कार्यक्रमों का लाभ लाभुकों को कैसे मिले और इसमें झामुमो के नेता-कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका होगी जैसे विषयों पर चर्चा हुई। पत्रकारों से बात करते हुए विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार के निर्णय और कार्यक्रमों को धरातल पर लागू करने का अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में स्थानीय निकाय का चुनाव होना है और जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएगी। निकाय चुनाव ...