पटना, मई 14 -- राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में डेंगू के रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मानसून के प्रारंभ से ही डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा होता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सशक्त रणनीति बनायी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा है कि डेंगू जैसे खतरनाक वेक्टर जनित रोग से लोगों को बचाव के उपायों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से राज्य में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस के तीन विषय हैं। इसमें 'देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू हराने के उपाय करें पर विशेष जोर दिया जाएगा। डेंगू से पीड़ित मरीजों की समय पर जांच एवं इसके संपूर्ण इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है। सरकार डेंगू से निपटने के लिए हर स्तर पर तै...