सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के शहरी क्षेत्र में इस वर्ष अब तक एक भी डेंगू के मरीज नहीं पाया गया है। हालांकि राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद भी नप गंभीर नजर नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू से बचने के लिए न तो डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं मलेरिया विभाग द्वरा स्कूलों में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इधर नगर परिषद के द्वारा भी फॉगिंग मशीन का उपयोग लगातार नहीं किया जा रहा है। इधर सफाई का जिम्मा निजी कंपनी को देने के बाद सफाई भी पहले की तरह नहीं हो पा रही है। मुख्य बाजार में गंदगी नजर आ जाती है। इधर बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण भी बंद कर दिया गया है। राज्य के अन्य जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपी...