रांची, मई 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया और जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबेर अहमद ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के जिबिलोंग गांव में बनने वाले झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर और सुलभ शिक्षा व्यवस्था के लिए कृतसंकल्पित है। 26 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि झारखंड के गरीब, मजदूरों के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस और आईपीएस बनें। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की यो...