पटना, जून 26 -- राज्य में रबी विपणन मौसम 2025-26 के तहत चना, मसूर एवं सरसों की सरकारी खरीद (अधिप्राप्ति) शुरू कर दी गई है। इसको लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने कहा है कि 25 जून से 15 जुलाई तक खरीद की अवधि तय की गयी है। चना 5850 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6700 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों/राई 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी। विभाग ने कहा है कि राज्य में दलहन और तेलहन के उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से चना, मसूर एवं सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की स्वीकृति राज्य मंत्रीपरिषद् ने 17 जून को दी थी। चना, मसूर और सरसों की अधिप्राप्ति के लिए राज्यस्तरीय सपोर्टर के रूप में बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम एवं सहकारिता विभाग के नियंत्रणाधीन कार्यरत पैक्स और व्यापार मंडल को नामित...