घाटशिला, नवम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश की महा गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देने में लगी है। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा हो रहा और बेरोजगारी चरम है। भाजपा ही इन समस्याओं से निजात दिला सकती है। ऐेसे में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाकर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। मरांडी शनिवार को घाटशिला की तेरेंगा पंचायत के तालाडीह टोला में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक महा गठबंधन सरकार रहेगी यहां के लोगों का भला नहीं होगा। हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनता अपनी फरियाद को लेकर दफ्तरों का चक्कर काट रही है। अगर घाटशिला से भाजपा को विजयी बनाते हैं तो प्रदेश सरकार के भष्ट्राचार की पोल खुलेगी। उन्होनें कह...