रांची, अप्रैल 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड समेत 27 चिटफंड कंपनियों के द्वारा निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में गुरुवार को समीक्षा की। साल 2014 के बाद सोवरन कॉमट्रेड के द्वारा पलामू, लातेहार समेत राज्य के कई हिस्सों में आम निवेशकों से ठगी की गई थी। डीजीपी ने समीक्षा के दौरान आईजी सीआईडी सुदर्शन कुमार मंडल को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। वहीं, इस मामले में एएसपी अजय कुमार, डीएसपी पूनम मिंज व इंस्पेक्टर संजय कुमार को एसआईटी में शामिल किया गया है। समीक्षा बैठक में पलामू आईजी सुनील भास्कर, बोकारो आईजी माईकल राज एस, पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, हजारीबाग डीआईजी संजीव कुमार के साथ हजारीबाग, पलामू, लातेहार के एसपी मौजूद थे। डीजीपी ने सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वार...