रांची, जुलाई 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ओबीसी एकता अधिकार मंच ने झारखंड में पिछड़ी जाति का सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव से मुलाकात के क्रम में यह मांग की। प्रतिनिधियों ने आयोग के अध्यक्ष से राज्य में पिछड़ी जाति के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, जाति आधारित जनगणना कराकर जनसंख्या के अनुपात में सभी क्षेत्र में हिस्सेदारी की मांग की। अध्यक्ष ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि आयोग समय रहते जिम्मेवारी का निर्वहन करेगा। प्रतिनिधियों में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, महिला मंच की अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, केंद्रीय सदस्य लाल बाबू पटेल, नवजीवन यादव, अरुण कुमार, राकेश प्रसाद एवं अन्य शामिल थे।

हिंदी हि...