पटना, नवम्बर 27 -- राज्य के शिक्षण संस्थानों में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित शिक्षा व्यवस्था लागू होगी। विधानसभा चुनाव पूर्व सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इस बाबत शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय योजनाओं, नीतियों ओर प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में एआई तकनीक को उच्च प्राथमिकता दी जाए। अकादमिक कार्यप्रणाली को आधुनिक तकनीक आधारित बनाया जाए। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को एआई आधारित, कौशल-केंद्रित एवं शोध की दिशा में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में यूजीसी के दिशा निर्देशों के पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। शिक्षा मंत्...