रिषिकेष, जुलाई 19 -- उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में अवादा फाउंडेशन शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का काम कर रहा है। राज्य के 665 स्कूलों में संस्था आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी साजो-सामान और वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है। संस्थान देश के 19 राज्यों में फिलहाल जनसेवा के कार्यों में जुटी है, जिसमें मुख्यतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल हैं। शनिवार को फाउंडेशन निदेशक रितु पटवारी ने हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने संस्था के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश और आसपास के 12 सरकारी स्कूलों में फर्नीचर की सुविधा दी गई है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में 42 स्कूलों में वर्चुअल क्लास के माध्यम से बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान की जा रही है। स्कूलों में स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बोर्ड और ऑनलाइन पढ़ाई की व्यव...