पटना, सितम्बर 15 -- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल की ओर से रंग षष्ठी थिएटर शृंखला के अंतर्गत बिहार यात्रा की घोषणा की गई। सोमवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली से आयी रंगमंडल नई थिएटर बस "रंग रथ" के जरिये पांच चर्चित नाटकों का मंचन होगा। इनमें बाबूजी, बंद गली का आखिरी मकान, बायें, माई री मैं का से कहूं और ताजमहल का टेंडर नाटक शामिल है। यात्रा में पहला नाटक 'ताजमहल का टेंडर 16 सितंबर को प्रेमचंद रंगशाला में प्रस्तुत किया जायेगा। बाद में राज्य की अन्य जगहों जैसे पूर्णिया, बेगूसराय, मोतिहारी, रामनगर तथा वाल्मीकि नगर तक पहुंचकर दर्शकों के लिए रंगमंच प्रस्तुत किया जायेगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने कहा कि यह अब तक की सबसे लंबी रंग षष्ठी शृंखला है। इसमें 20 दिनों में 15 से अधिक...