रांची, जनवरी 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने जगन्नाथपुर मौसीबाड़ी खटाल के पास से लापता हुए अंशिका कुमारी और अंश कुमार के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस मस्त है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर घटना पर मुख्यमंत्री और मंत्रीगण पूरी तरह मौन हैं। इतने दिन बीत जाने के बावजूद सरकार का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार की सुध लेने तक नहीं पहुंचा, जो यह दर्शाता है कि यह सरकार गरीब और असहाय लोगों की चिंता नहीं करती है। साहू ने आगे कहा कि यह घटना रांची जैसे राज्य की राजधानी के बीचों-बीच...