पटना, जून 23 -- राज्य में पिछले कुछ वर्षों में अंडा, मांस, मछली और दूध उत्पादन तीन गुना तक बढ़ा है। कृषि रोड मैप के आधार पर इससे जुड़ी योजनाओं को लागू करने से उत्पादन बढ़ा है। इससे पशु, मुर्गी और मछलीपालक किसानों की आय बढ़ रही है। इससे रोजगार की संभावना भी बढ़ी है। मछली उत्पादन में तो बिहार अब आत्मनिर्भर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षों में राज्य में मछली उत्पादन में तीन गुना वृद्धि हुई है। 2005 से पहले राज्य में मछली का उत्पादन 2.68 लाख टन था, जो बढ़कर 2023-24 में 8.73 लाख टन हो गया है। दूध उत्पादन 4,743 हजार टन से बढ़कर 12 हजार 852 हजार टन हो गया है। अंडा उत्पादन 79 करोड़ से बढ़कर 344 करोड़ हो गया है। मांस उत्पादन 176 हजार टन से बढ़कर 404 हजार टन हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...