गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। छठी एलीट पुरुष हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम की बॉक्सिंग टीम ने इतिहास रचते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप बनीं। जिले के मुक्केबाजों ने आठ पदक जीता है। खिलाड़ियों ने साई भिवानी, रोहतक, सोनीपत तथा झज्जर जिले की टीमों को कड़ी टक्कर देकर जीतने में कामयाब हुए। गुरुग्राम बॉक्सिंग संघ के सचिव भूषण सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर तक गुरुग्राम के भोंडसी आरबीएसएम स्कूल में आयोजित की गई है। इसमें गुरुग्राम के मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में सभी निर्णय बहुत ही निष्पक्ष हुए हैं। सभी खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन यहां किया है। गुरुग्राम टीम के मुख्य कोच धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस जीत के लिए साल भर से तैयारी कर रहे है...