कुशीनगर, सितम्बर 11 -- कुशीनगर। पावानगर महावीर इण्टरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में मंडलीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मण्डल के सभी जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। चयनित टीम प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मण्डल स्तरीय महिला फुटबाल टीम के गठन के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में मण्डल के सभी जिलों की महिला फुटबाल टीम के खिलाड़ियों का ग्रुप बना कर कर मैच आयोजित किया गया। पहला मैच गोरखपुर और कुशीनगर के बीच, दूसरा मैच देवरिया और महराजगंज के बीच हुआ। चारों टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 15 महिला खिलाड़ियों का चयन महिला फुटबाल टीम के लिए हुआ। यह टीम 12 सितम्बर से गाजीपुर जिले में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। चयन टीम में देवरिय...