किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, संवाददाता। पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में 24 मई से 6 दिवसीय बिहार राज्य महिला फिडे रेटिंग इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 से अधिक महिला शतरंज खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इन खिलाड़ियों में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए धान्वी कर्मकार एवं दृष्टि दिया प्रामाणिक भी प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं। इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और वरीय संयुक्त सचिव एवं कोच कमल कर्मकार ने बताया कि धान्वी, श्री कर्मकार की पुत्री हैं, जबकि दृष्टि रूईधासा निवासी रंजीत कुमार की पुत्री हैं। टीम मैनेजर के रूप में कुणाल कर्मकार मौजूद हैं। प्रतियोगिता में शानदा...