कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने गुरुवार को थोन गांवा में आयोजित महिला संवाद, महिला जनसुनवाई एवं महिला चौपाल में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किया। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, पेंशन, आवास, हैण्डपम्प, शौचालय, विद्युत, राशनकार्ड सहित विभिन्न प्रकार की कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 12 शिकायतों का उन्होंने मौके पर ही निस्तारित कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण कराए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौजूदा अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निराकरण ...