लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- लखीमपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जिले में पहुंचकर जनसुनवाई की। उन्होंने महिलाओ के उत्पीड़न की शिकायतें सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान पुराने केसों की समीक्षा की एवं नए प्रकरणों पर विचार किया। जनसुनवाई के दौरान पांच प्रकरण घरेलू हिंसा एवं राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुए। जनसुनवाई के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, सीओ रमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ ज्योति मल्होत्रा, नायक तहसीलदार सुनील कुमार, महिला थानाध्यक्ष साधना यादव, एलआरपी चौकी प्रभारी पशुपति राय तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल लायर मनीष मिश्रा, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव एवं सेंटर प्रभारी वन स्टाप सेंटर रश्मि चतुर्वेदी उपस्थिति रही। इ...