बदायूं, जून 17 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह ने महिलाओं की जनसुनवाई की। इसके बाद जिला कारागार में महिला बंदी गृह में व जनपद स्तर पर चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। वन स्टाप सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिसमें महिला थाना अध्यक्ष पूनम सिंह, डीएमडब्ल्यू मुअज्जमबज खान, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मोहम्मद तहसीन, श्रम परिवर्तन अधिकारी सत्येंद्र मिश्रा, डीसी माध्यमिक शिक्षा चंद्रभान यादव, सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन नंदकिशोर पाठक, चाइल्ड लाइन से कमल शर्मा, वन स्टॉप सेंटर से प्रतीक्षा मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राविधिक स्वयंसेवक कमलेश कुमारी, कुलदीप सिंह, फैसल अली शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...