सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- लंभुआ, संवाददाता। राज्य महिला आयोग के संज्ञान में लेने के बाद डेढ़ माह बाद पीड़ित दलित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद तथा एक अज्ञात समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जफरापुर मकसूदन गांव की दलित महिला पार्वती ने राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के यहां न्याय की गुहार लगाते हुए अवगत करवाया था कि 28 नवंबर को दोपहर एक बजे वह अपने खेत में गेहूं की बुवाई करने के लिए गई थी। तभी गांव के ही बनवारी शुक्ला, राम जग शुक्ला, रवि प्रकाश शुक्ला, विपुल शुक्ला, नीलेश शुक्ला तथा एक अज्ञात व उनके घर की तीन महिलाएं आकर जाति सूचक गालियां देते हुए गेहूं की बुवाई करने से मना कर दिए। विरोध करने पर एक राय होकर जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिए और मारने लगे। जब उसे बचाने उसकी बहू रेशमा ...