बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- राज्य महिला आयोग की सुनवाई में 122 में से 110 मामलों का हुआ निपटारा सर्किट हाउस में दो दिनों तक चली सुनवाई, 12 पेचीदे मामले पटना मुख्यालय रेफर सर्वाधिक शिकायतें उत्पीड़न की, दूसरे नंबर पर पति से अलग रहने की जिद के मामले अध्यक्ष ने कहा-सामने वाला कितना भी रसूखदार हो, महिलाओं को मिलेगा पूरा हक हर जिले में होंगे सेमिनार, 8 मार्च को महिला दिवस पर साइबर अपराध पर होगा विशेष जोर फोटो: महिला आयोग सुनवाई : बिहारशरीफ अतिथि गृह में शुक्रवार को महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई करतीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राज्य महिला आयोग की दो दिवसीय सुनवाई शुक्रवार को बिहारशरीफ सर्किट हाउस में समाप्त हो गई। आयोग की इस पहल से जिले के कई परिवार टूटने से बच गए। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि दो ...