कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा 30 अप्रैल को कांशीराम गेस्ट हाउस में सुनवाई करेंगी। इस अवसर पर उनके द्वारा दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण गर्भपात, बाल विवाह एवं एसिड अटैक आदि से संबंधित अपराधों की सुनवाई करते हुए महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने की पहल की जाएगी। इसके बाद महिला बंदी गृहों, बालिका/महिला गृहों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि का निरीक्षण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...