पीलीभीत, फरवरी 25 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी 27 फ़रवरी को पीलीभीत आ रही हैं। वह महिलाओं से बातचीत कर समस्याओं का तत्काल समाधान करेगी। महिला उत्पीड़न क़ी रोकथाम करने एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए गाँधी सभागार में सुबह 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम में प्रत्येक पीड़ित महिला अपनी समस्या को सामने रख सकेगी, जो किसी भी उत्पीड़न की शिकार है, जैसे- ससुराल में प्रताड़ना, दहेज़ को लेकर की जा रही प्रताड़ना, मानसिक शारीरिक उत्पीड़न, मारपीट, यौन अपराध अन्य महिलाओं से सम्बंधित मामलों को गहनता से सुनकर उनका उचित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार जनसुनवाई के अलावा ग्राम पंचायत बरहा मरौरी पंचायत घर ...