पीलीभीत, जुलाई 11 -- पीलीभीत। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी एक दिवसीय भ्रमण पर 14 जुलाई को पीलीभीत आएंगी। वह महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा करेंगी। वह गोमती सभागार में पूर्वाह्न 11 से एक बजे तक जनसुनवाई करेगी। महिला चौपाल से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, गोदभराई एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम ललौरीखेड़ा ब्लाक में होंगे। अपराह्न दो बजे सीएचसी ललौरीखेड़ा पहुंचेगी और अपराह्न साढ़े तीन बजे जिला कारागार का निरीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...