चंदौली, अप्रैल 17 -- चंदौली। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने बुधवार को मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनी। इस दौरान महिला हिंसा, पति-पत्नी में मारपीट से संबंधित कुल 20 प्रकरण प्रस्तुत हुए। इसमें एक प्रकरण मौके पर ही सुलह-समझौता कराते हुए निस्तारित किया गया। वहीं शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रकरण जो घरेलू हिंसा से संबंधित है और वाद न्यायालय में लम्बित है। उसके पीड़िताओं के बच्चों को स्पॉन्शरशिप योजना से लाभांवित किया जाए। साथ ही समाज कल्याण एवं कौशल विकास विभाग से उक्त महिलाओं को प्रशिक्षण और आवश्यक सामाग्री प्रदान किया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विराग पाण्डेय, सीओ सदर राजेश राय, सीएमओ ...