सोनभद्र, जुलाई 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा का नौ जुलाई को जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। इसकी जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोबेशन ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा की अध्यक्षता में नौ जुलाई को सुबह 11 बजे से रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक सभागार में चौपाल आयोजित किया जाएगा। चौपाल में महिलाओं की समस्या को सुना जाएगा। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण हित में प्रदेश सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं से शामिल होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...