पीलीभीत, अगस्त 14 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य ने तहसील सभागार में जन शिकायतें सुनी। 18 शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल एवं सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम भी मौजूद रहे। बीसलपुर तहसील सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने 11 बजे से 2 बजे तक लोगों की शिकायते सुनी। महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। 18 शिकायते आई। जिनमे से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र व सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। स्कूल में छात्राओं से शिक्षा व सुविधाओं की जानकारी की। वार्डन को बेहतर भोजन दिए जाने, शिक्षा दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरका...