रामपुर, नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई की गई। सदस्य ने सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्रत्येक मामले में प्रस्तुत तथ्यों का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। जन सुनवाई के दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, उत्पीड़न, भरण-पोषण, सामाजिक सुरक्षा और संपत्ति संबंधी मामलों सहित महिला कल्याण योजनाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। प्राप्त शिकायतों में से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गय...