मेरठ, अगस्त 8 -- सरधना गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सरधना तहसील में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से संबंधित मामलों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ओमवती निवासी अटेरना ने बताया कि गांव के लोगों ने उनके खिलाफ गलत तरह से मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। सबीहा खान निवासी ऐरा गार्डन ने बताया उसका उसके पति से परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाईन में समझौता हो गया था, लेकिन अब पति समझौते से मुकर गया हैं। हिमानी अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सभी मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं से कहा कि वे अपनी समस्या बिना डरे बताये। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग कदम से कदम मिलाकर आपके साथ खड़ा है। उन्होंने अधिक...