मुजफ्फर नगर, जून 11 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार पहुंचकर महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। कारागार पहुंचने पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी द्वारा बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. हिमानी अग्रवाल ने कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों से उनकी समस्याओं एवं कारागार में उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली जिसमें उनके विधिक अधिकारों, वाद की पैरवी, भोजन की व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद महिला बैरक में ही स्थापित रसोईघर, क्रेच, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उसके बाद पश्चात उन्होंने कारागार में निरूद्ध महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को उपहार भेंट किये गये। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, प्रभारी जेल राजेश कुमार सिंह, चिकि...