अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा। राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने बुधवार को शहर सीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल में तैनात मेडिकल ऑफिसर डा.मोहम्मद इदरीस के साथ ओपीडी, दवा वितरण, नेत्र परीक्षण, महिला वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सामान्य वार्ड, कार्यालय और सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के बाद उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इसके बाद बीसीपीएम तहसीन अहमद व स्टाफ के साथ सीएचसी परिसर में बनाए जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर दवाओं की स्थिति जानी। सीएचसी के महिला वार्ड में नवजात शिशुओं को पहले छह माह तक केवल मां का ही दूध देने की सलाह दी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को समय से टीकाकरण कराने व पोषण पर ध्यान देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...