कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कन्नौज। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडेय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण व प्रोटीन युक्त दवाइयों का वितरण किया गया। छात्राओं ने हस्तनिर्मित बुके व धन्यवाद कार्ड दीपोत्सव की शुभकामनाओं के साथ भेंट किया। महिला आयोग की सदस्य ने वार्डेन को निर्देश दिए कि बालिकाओं की पढ़ाई में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। शासन की ओर से छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उनको लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रोहित तिवारी मौजूद रहे। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान उन्होन...