आगरा, नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की अध्यक्षता में 19 नवंबर को कासगंज तहसील सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम व जागरूकता चौपाल आयोजित होगी। ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न व घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। त्वरित न्याय व महिलाओं से संबंधित शिकायतों को लेकर जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र दे सकती हैं। प्रार्थना पत्र में समस्या से संबंधित सभी विवरण के साथ जनसुनवाई में उपस्थित हों। महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ शिकायतों की सुनवाई कर समस्याओं को निस्तारित करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...