कुशीनगर, जून 26 -- पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी की अध्यक्षता में बुधवार को मिशन शक्ति 5.0 महिला उत्पीड़न घटनाओं की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कसया तहसील सभागार में हुई इस जनसुनवाई के दौरान उनके समक्ष 43 मामले प्रस्तुत हुए, जिनमें 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, पुष्टाहार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं की निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पुलिस विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों में राशन कार्ड से संबंधित छह. पुलिस विभाग के दो, राजस्व के 19, पेंशन के दो, चिकित्सा विभाग का एक, खण्ड विकास अधिकारी के चार व अन्य तीन सहित कुल 43 मामले प्...