मुरादाबाद, जून 25 -- घरेलू हिंसा, देहज उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद से जूझ रही महिलाओं को फिर निराशा हाथ लगी। बुधवार को यहां सर्किट हाउस में उनकी जनसुनवाई नहीं हो पाई। राज्य महिला आयोग की सदस्य के ऐन वक्त कार्यक्रम स्थगन सूचना आ गई। इसके बाद विभागों के जिम्मेदारों की धड़कन बढ़ गई। कई पीड़िताओं को सर्किट हाउस क्षेत्र से बैरंग होना पड़ा। जिला प्रावेशन विभाग की ओर से राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन के बुधवार की सुबह 11:30 बजे महिलाओं की जनसुनवाई की जानकारी दी गई थी। जरूरमंद महिलाओं की संख्या कम होने की बात पर गौर करते हुए आयोग की अध्यक्ष ने बीते दिनों जनसुनवाई के व्यापक प्रचार का सुझाव दिया था। उसके बाद विभाग सप्ताह भर से इस कार्यक्रम के प्रचार में जुट गया था। सामाजिक संगठन की सदस्यों और शासकीय स्तर पर कार्य करने वालों ने जन सुनवाई में ज...