पूर्णिया, जून 9 -- कसबा, एक संवाददाता। नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 16 निवासी अशोक कुमार पोद्दार की पुत्री अप्सरा को बिहार राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर कसबा प्रखंड में खुशी का माहौल है। वे एक सक्रिय समाजसेवी और पूर्व पत्रकार हैं। वे जनता दल यूनाइटेड की महिला सेल की महासचिव रह चुकी हैं। पत्रकारिता में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके पति रणधीर मिश्रा भी पत्रकार रहे हैं और बाद में दोनों ने सक्रिय रूप से राजनीति में कदम रखा। दोनों ने मिलकर 'अनुपम उपहार नाम से एक पत्रिका का प्रकाशन भी पटना से शुरू किया था, जिसने सामाजिक मुद्दों पर लगातार अपनी आवाज़ बुलंद की। कसबा विधायक मो अफाक आलम, नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद कुमारी छाया, युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रतेश आनंद, भाजपा नेता संजय कुमार मिर्धा, अर...