हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई। राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्र बेगमगंज संडीला का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने केंद्र पर चल रहे कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली, महिला आयोग उपाध्यक्ष ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शुरू किए गए नवाचार 'महीने का सितारा की सराहना कर कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन किया। महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ता है तथा उनकी उपस्थिति में भी वृद्धि होती है। उन्होंने केंद्र संचालक की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया और इसे अन्य केंद्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया निरीक्षण के दौरान महिला आयोग उपाध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी भाग लिया। उ...