सहारनपुर, नवम्बर 17 -- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं, मातृ-शिशु देखभाल और उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर से निरीक्षण की शुरुआत की करते हुए मशीनों और उपकरणों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मैटरनिटी वार्ड, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) और स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का निरीक्षण किया। अध्यक्ष बबीता सिंह ने मरीजों से सीधे बातचीत कर इलाज, दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और अस्पताल स्टाफ के व्यवहार के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर और समय पर सुविधाएं मिलनी चाहिए। एसएनसीयू में उन्होंने नवजात शिशुओं की स्थिति जानी और वहां उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। इसी...