बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने जीएसटी की दरों में व्यापक कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभार व्यक्त करने के लिए खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा से मिलकर आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष इ. जयदीप सिंह के नेतृत्व में पहुंच कर उद्योग व्यापार संगठन ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे व्यापारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे आम जनहित में दूरगामी असर डालने वाला निर्णय बताया। जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह ने कहा कि व्यापारियों एवं आमजनमानस को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री भूपेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम टंडन, वीरेंद्र वर्मा, ऋषि कालरा, अतुल गुप्ता, मुकेश त्रिवेदी संतोष कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...