मेरठ, अप्रैल 14 -- मेरठ। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डा. अरुण कुमार ने सर्किट हाउस में वन विभाग, प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह को लेकर निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने रेस्क्यू व्हीकल का अनावरण किया। वन विभाग के सौजन्य से सर्किट हाउस में वन वन्य जीव रेस्क्यू में प्रयुक्त उपकरणों एवं अग्नि शमन उपकरणों की प्रर्दशनी का अवलोकन किया। राज्यमंत्री मंत्री ने जुलाई में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की। निर्देश दिए कि पर्याप्त ऊंचाई के पौधों का रोपण किया जाए। फलदार एवं छायादार पोधों का रोपण किया जाए। उन्होंने वन विभाग की पौधशालाओं का भी निरीक्षण किया। मुख्य वन संरक्षक ने वन विभाग द्वारा पोधारोपण की तैयारियों से अवगत कराया। डीएफओ राजेश कुमार न...