पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने ललौरी खेड़ा ब्लॉक के ग्राम जतीपुर में विधायक निधि से निर्मित कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षार्थ लिए और सेवार्थ जाइए यह हमारी पुरानी परंपरा है उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें और रोजगार के अवसर हम प्रदान करेंगे। उन्होंने वोट बनाने के लिए चल रहे एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि कि इस समय वोट गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। लेकिन हमारे मतदाताओं की जागरूकता कम है इसकी वजह से बोर्ड बनाने का प्रतिशत बहुत कम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जल्द से जल्द अपने व अपने परिवार का वोट बनाने में बीएलओ का सहयोग करें। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की कार्यक्रम ...