जौनपुर, अगस्त 3 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया मिशन के तहत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गिरीश चंद्र यादव ने एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने की है। राज्य मंत्री ने कहा कि टैबलेट वितरण का उद्देश्य केवल उपकरण देना नहीं, बल्कि छात्रों को तकनीक से जोड़कर उन्हें ज्ञान आधारित समाज का सहभागी बनाना है। इससे छात्रों को ई-बुक्स, शैक्षणिक ऐप्स और ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के नोडल डॉ. विनोद वर्मा ने मंत्री का आभार जताते हुए छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। ...